logo

UP Election 2022 : 58 सीटों पर हो रहा मतदान,  623 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

UP_CHU.jpg

लखनऊः
उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों पर पहले चरण में  मतदान जारी है।  इस चरण में शामली, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा तथा आगरा जिलों में मतदान हो रहा है। बता दें कि जिन 58 सीटों पर वोट आज वोट डाले जा रहे है। 2017 में इनमें से 53 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। 

बहन बेटियां सुरक्षित 
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा, 'यह चुनाव बहन-बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा चुनाव है। हमारी बेटियां आज पूरी तरह से सुरक्षित हैं. पहले बेटियों के लिए 6 बजे के बाद कर्फ्यू लग जाता था। हमारी सरकार ने काम किया है और करके दिखाया है. हम इस बार 300 से ज्यादा सीटें लाएंगे'

11 बजे तक कहां कितना मतदान

आगरा में 20.30 %
अलीगढ़ 17.91%
बागपत 22.30%
 बुलंदशहर 21.62% 
गौतम बुद्ध नगर 19.23%
गाजियाबाद 18.24%
हापुर 22.80%
मथुरा 20.73%
मेरठ 18.54 %
मुजफ्फरनगर 22.65%
 शामली 22.83%