logo

Budget Session 2022 : सड़क के मसले पर सदन में भिड़े कांग्रेस के 2 नेता, इरफान के प्रहार पर आलमगीर का जवाब

jharkhandvishansabha3.jpg

रांची: 
ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर कांग्रेस कोटे के मंत्री आलमगीर आलम पर उन्हीं की पार्टी के विधायक इरफान अंसारी ने तीखा कटाक्ष किया। जवाब में मंत्री ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा कि यदि पिछली सरकार में उन्हें हर वर्ष 30 किमी सड़क मिला है तो पांच वर्षों में 150 किमी सड़क मिला होगा। उनमें हिम्मत है तो सदन के पटल पर उस लिस्ट को रखें।

मैं भी 20 साल से विधायक हूं
आलमगीर आलम ने कहा कि वो रिपोर्ट रखें तो हम मान लेंगे की उनकी बात में सच्चाई है। आलमगीर आलम ने कहा कि मैं भी 20 साल से विधायक हूं मुझे नहीं मिला। कहा कि 30 किमी सड़क मिलने वालों को यह बताना चाहूंगा की वर्ष 2019-20 में 1 किमी सड़क पिछली सरकार में नहीं मिला था।

इरफान अंसारी के सवाल पर बवाल
बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि पूर्व की सरकार में विधायकों की अनुशंसा पर 30 किमी सड़क मिलता था इस सरकार में छह किमी सड़क भी नहीं मिल रहा है।