logo

नवीन जायसवाल जैसा बेवकूफ विधायक हमने नहीं देखाः डॉ इरफान अंसारी

irfan22.jpg

द फॉलोअप डेस्क

नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी व निशिकांत दूबे से की शैक्षणिक सर्टिफिकेट दिखाने की मांग


स्वास्थ्य विभाग की अनुदान मांग पर हुई चर्चा का जवाब देने के क्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने गुरुवार को कई गंभीर टिप्पणियां कर दी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्मृति ईरानी व निशिकांत दूबे से शैक्षणिक सर्टिफिकेट दिखाने की मांग कर दी तो भाजपा विधायक नवीन जायसवाल पर भी गंभीर टिप्पणी कर गए। डॉ इरफान ने मजाकिया लहजे में कह डाला कि नवीन जायसवाल जैसा बेवकूफ विधायक उन्होंने आज तक नहीं देखा है। उन्हें पता नहीं कि नीट की स्थापना कब हुई। नीट की स्थापना 2013 में हुई। फिर बताने लगे कि वह कैसे पढ़ने के लिए यूक्रेन गए। 


हेमंत को राम और खुद को फिर हनुमान बताया। कहा कि हनुमान कभी राम से जुदा नहीं होगा। बताया कि बहुत संघर्ष के बाद वह एमएलए बने। लेकिन बीच में उन्हें ऐसे चक्रब्यूह में डाल दिया, जहां राजनीतिक कैरियर ही खत्म होने का भय सताने लगा था। सरकार गिराने का आरोप लगा दिया गया। लेकिन राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और हेमंत सोरेन के कारण उनका राजनीतिक कैरियर बचा। उन्हें चुनाव जीताने में कल्पना भाभी का बड़ा रोल रहा। बीच बीच में उनकी शायरी और बोलने के अंदाज पर सत्ता पक्ष के विधायक ही नहीं, मुख्यमंत्री और स्पीकर भी पूरा गुदगुदाते रहे। मन ही मन अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे थे।

Tags - irfan ansari minister jharkhandmodi nishikantnaveen jaiswal