logo

झारखंड में वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल लागू नहीं होने देंगे, भाजपा के मंसूबों को कुचल देंगेः इरफान अंसारी

irfan20.jpg

द फॉलोअप डेस्क

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि वक्फ बिल मुसलमानों की जमीन को हड़पने की भाजपा सरकार की साजिश है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर मुसलमानों के धार्मिक स्थलों और वक़्फ़ की संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है, लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि झारखंड में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। डॉ. इरफान अंसारी आज मधुपुर के लालगढ़ में वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री अंसारी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि वह वक़्फ़ बोर्ड की जमीनें जबरन हड़प लेगी, तो यह उसकी भारी भूल है। जिस तरह राहुल गांधी जी के नेतृत्व में हमने किसान विरोधी कृषि कानूनों को वापस लेने पर मजबूर किया था, ठीक उसी तरह यह बिल भी रद्द करवाकर ही दम लेंगे।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें और एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि झारखंड सरकार इस बिल को अपने राज्य में लागू नहीं होने देगी और हर हाल में वक़्फ़ की संपत्तियों की रक्षा करेगी। उन्होंने कहा, "हमारे समुदाय की एक-एक इंच जमीन सुरक्षित रहेगी। भाजपा सरकार का यह तुगलकी फरमान झारखंड में नहीं चलेगा।

 

Tags - minister irfan ansari jharkhand news wakf bill