द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। बारात में शामिल होने जा रहे 3 युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना नानपुर थाना क्षेत्र के हरीनगर बाजार के पास हुई। मृतकों की पहचान चंदेश्वर महतो, दिनेश उर्फ दीपक और सोनू कुमार के रूप में हुई है, जबकि घायलों में शिवम कुमार और कलित कुमार शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के कोठिया गांव निवासी मनीष कुमार के भाई की शादी थी। शादी में शामिल होने के लिए नानपुर थाना क्षेत्र के मझौर गांव निवासी राजा शाह के घर से 5 युवक निकले थे। ये सभी 2 बाइक पर सवार होकर तेज रफ्तार में जा रहे थे, तभी दोनों बाइक अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गई। इस भीषण हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया