logo

छऊ में क्या है ऐसी खास बात, जानने के लिए ईचागढ़ पहुंची फ्रांस औऱ यूक्रेन की टीम

france.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ प्रखंड के चोगा स्थित नटराज कला केंद्र ने विदेशी मोहमानों को आकर्षित किया है। फ्रंस और यूक्रेन से आए 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र का दौरा किया और छऊ नृत्य, मुखौटा व पोशाक निर्माण के बारे में जानकारी हासिल की। 

नटराज कला केंद्र के सचिव प्रभात कुमार महतो ने विदेशी मेहमानों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया और राज्य की समृद्धी कला संस्कृति के बारे में बताया। कलाकारों ने आकर्षक छऊ नृत्य प्रस्तुत किया। इसे देखकर मेहमान भाव-विभोर हो गए। 
इसके अलावा मेहमानों ने चोगा गांव का भी भ्रमण किया और विधानसभा चुनाव 2024 के लिए निकली गई मतदाता जागरूकता रैली में भी शामिल हुए। उनके साथ दिल्ली की एक ट्रैवल कंपनी के बसंत कुमार गिरी एवं मनोज सुंडी भी थे। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Seraikela-Kharsawan Ichagarh Block Natraj Kala Kendra Chhau Dance France Ukraine