logo

राजधानी में बंद का अभी से दिख रहा व्यापक असर, ऑटो नहीं चलने से बढ़ी लोगों की परेशानी

19band.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन की तरफ से आज झारखंड बंद का आह्वान किया गया है। बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है।  मेन रोड, रातू रोड, लालपुर, कचहरी इन सभी क्षेत्रों की दुकानें लगभग बंद हो गई हैं। इन रूटों पर ऑटो, ई-रिक्शा भी नहीं चल रहा है। सुबह के वक्त में लोग अपने दफ्तर जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। आज ऑटो, रिक्शा, सिटी बस नहीं मिलने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालांकि लोग अपने प्राइवेट वाहन का इस्तेमाल कर रहे हैं। बंद करने वाले छात्रों ने आज सुबह मोरहाबादी में सब्जी दुकानदारों को भी दुकान बंद रखने का आग्रह किया है। सुबह-सुबह वह दुकान बंद कराने भी पहुंचे थे। मोरहाबादी मैदान के पास बंद कराने निकले बंद समर्थकों को सिटी डीएसपी दीपक कुमार ने खदेड़ा है। जगह-जगह पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल दिखाई दे रहे हैं। बच्चों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए स्कलें भी बंद कर दी गई हैं। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT