logo

1300 रुपये की लिपस्टिक मांगती है, चाहती है घर जमाई बन जाऊं; पत्नी की शिकायत लेकर थाने पहुंचा पति

तगजे.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आमतौर पर महिला थाने में महिलाएं शिकायत लेकर जाती है, लेकिन इनदिनों महिला थाने में पुरुष भी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं। पुरुष अपनी पत्नी से इस कदर परेशान हो चुके हैं कि मजबूरन उनको थाने में गुहार लगाना पड़ रहा है। जमशेदपुर के महिला थाने में पिछले 9 महीने में 27 पुरुष अपनी पत्नियों की शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं। मानगो के एक बैंक अधिकारी ने पत्नी के खिलाफ शिकायत की है कि उसकी पत्नी 1300 रुपये की लिपस्टिक मांगती है। उसके कॉस्मेटिक के सामान इतने महंगे होते हैं कि उसमें किसी साधारण परिवार के महीने का खर्च चल जाएगा। इन बातों से परेशान होकर बैंक अधिकारी ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।


पत्नी घर जमाई बनाना चाहती है
वहीं काशीडीह के एक शख्स ने शिकायत की है कि उसे उसकी पत्नी प्रताड़ित करती है। उसके साथ मारपीट करती है। उसे घर जमाई बनाकर रखना चाहती है। उसपर तरह-तरह के आरोप लगाती है। वहीं कदमा में एक पति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी का किसी और के साथ अवैध संबंध है। वह अपने बॉयफ्रेंड से पति को पिटवाने की धमकी देती है। पत्नी का प्रेमी उसके घर तक आ जाता है और वह कुछ नहीं कर पाता है। डीएसपी महिला थाना और पुलिस प्रवक्ता अनिमेष गुप्ता ने कहा कि पति-पत्नी के बीच विवाद में जो मामले पति द्वारा सामने आते हैं, उन्हें काउंसलिंग के जरिए सुलझाया जाता है।