द फॉलोअप डेस्कः
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मेरठ जैसा ही एक मामला सामने आया है. बस फर्क इतना कि क्लाइमेक्स अलग है। स्याना में एक पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद ने गंभीर मोड़ ले लिया। पत्नी ने अपने पति को दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुगरासी चौकी क्षेत्र के गांव बंसी की है। पीड़ित के भाई ने बताया कि मायके वालों ने उनके भाई को ससुराल बुलाया था। वहां पत्नी ने दूध में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। पीड़ित का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पीड़ित के भाई ने अपनी भाभी और उसके भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने पत्नी और ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर दूध में जहरीला पदार्थ देने का आरोप लगाया है। नरसेना थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की गहन जांच कर रही है।