logo

रांची के 6 प्रखंडों में जंगली हाथियों का उत्पात, 500 एकड़ में फसल रौंदी; कइयों ने गंवाई जान

हूजोू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची जिला के छह प्रखंडों में हाथियों का उत्पात अक्सर देखने को मिलता है। सोनाहातू, राहे, बेड़ो, लापुंग, इटकी और नगड़ी प्रखंड के लोग हाथियों के उत्पात से ज्यादा प्रभावित हैं। खाने की तलाश में अक्सर हाथी गांव में घुसकर उत्पात मचाते हैं। जिससे फसल, घर और कई बार जान तक का नुकसान हो जाता है। बता दें कि रांची में हाथियों ने अबतक 500 एकड़ फसल और सब्जी नष्ट कर चुके हैं। इन प्रखंडों में इस साल करीब 1250 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं। इनमें 1240 लोगों ने अब तक मुआवजा के लिए वन विभाग को आवेदन दिया है। जिसमें से अब तक 38 लाख 45 हजार रुपए मुआवजा का भुगतान किया जा चुका है। सोनाहातू और राहे में करीब 30 लाख का भुगतान किया गया है। बाकि प्रखंडों में आठ लाख 45 हजार का भुगतान किया गया है। बाकि राशि की भुगतान मार्च तक करने की बात कही गई है। 


विशेष हाथी हाथी कमेटी का गठन होना चाहिए 
रांची डीएफओ ने बताया कि ससमय भुगतान कर दिया जाता है। इस महीने एक भी हाथी का विचरण करते हुए नहीं पाए गये हैं, वहीं पिछले महीने हाथियों का झंड विचरण करते मिले थे। बता दें कि सोनाहातू प्रखंड के किसान सालों भर हाथियों से परेशान रहते हैं। हाथी 15-20 दिन के अंतराल में गांव में घुस आते हैं। हाथियों ने वर्ष 2023 में बुंडू रेंज के राहे प्रखंड और सोनाहातू पश्चिम क्षेत्र तथा तमाड़ रेंज के सोनाहातू पूर्वी की सात पंचायत में 300 एकड़ में लगी धान की फसल और सब्जी नष्ट कर दी। बुंडू रेंज में 200 एकड़ और तमाड़ रेंज में 100 एकड़ फसल नष्ट की। बुंडू रेंज में सोनाहातू और राहे प्रखंड से 800 आवेदन जमा किए गए हैं। तमाड़ रेंज में 300 आवेदन जमा किए गए हैं। अगस्त माह तक 30 लाख रुपये मुआवजा दिया गया था। सितंबर माह के बाद जो आवेदन जमा हुए हैं उन्हें मार्च में मुआवजा देने की बात कही गई है। किसानों को प्रति एकड़ 13,500 रुपये मुआवजा दिया जाता है। विशेषज्ञ हाथी मित्र तापस कर्मकार ने बताया कि गांवों को हाथियों से सुरक्षित रखने के लिए विशेष हाथी हाथी कमेटी बनाई जानी चाहिए।

बेड़ो में चार प्रखंडों के ऐसे हुआ है मुआवजे का वितरण 
बेड़ो रेंज के चार प्रखंडों में लापुंग, बेड़ो, इटकी और नगड़ी के दर्जनों गांव के लाभुकों को शामिल किया गया है। वन विभाग द्वारा मुआवजे का पहला भुगतान 25-26 जुलाई 2023 को 81 लाभुकों के बीच 4,29,570 रुपये, दूसरा भुगतान चार सितंबर 2023 को 23 लाभुकों के बीच 1,07,128 रुपये और तीसरा भुगतान पांच अक्तूबर 2023 को 35 लाभुकों के बीच 3,08,311 रुपये किया गया था।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N