logo

जंगली हाथियों ने 3 लोगों की कुचलकर ली जान, यहां घटी दर्दनाक घटना 

ELEPHANTS.jpg

सिमडेगा
जिले के अलग-अलग हिस्सों में जंगली हाथी का आतंक देखने को मिला है। जंगली हाथियों ने तीन लोगों की जान ले ली है। वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गए है जिनका इलाज जारी है। वन अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात करीब एक बजे महाबुआंग थाना क्षेत्र के बुरूइर्गी देबाटोली गांव में हाथी ने घर के अंदर सो रहे विकास ओहदार की जान ले ली। उसके बाद सुबह करीब छह बजे बानो थाना क्षेत्र के जामंग गांव में एक दूसरे हाथी ने महिला सिबिरया लुगुन को कुचलकर मार डाला। उस समय मृतक महिला जंगल में फूल इकट्ठा करने गई थी। बानो पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेज दिया है। आपको बता दें कि जंगली हाथियों ने तीन दिन के अंदर तीन लोगों की जान ली है, जिसके बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं।

वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल राहत के तौर पर 10,000 रुपये प्रदान किए। अधिकारी ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुआवजे की शेष राशि परिजनों को प्रदान की जाएगी। झारखंड सरकार हाथियों के हमले में मौत होने पर 4 लाख रुपए का मुआवजा देती है। इन घटनाओं के साथ ही पिछले 2 दिनों में जिले में हाथियों ने कुल तीन लोगों को मार डाला है।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest