धनबादः
मनरेगा के तहत गोविंदपुर प्रखंड की चार पंचायतों में आवंटन से अधिक राशि की निकासी का मामला प्रकाश में आया है। इन पंचायतों में 14.17 लाख रुपये से अधिक निकासी की गड़बड़ी की बात कही जा रही है। चारों पंचायतों के मुखिया रोजगार सेवक व पंचायत सचिव को शो-कॉज जारी किया गया है। चारो पंचायत खरनी, आसनबनी टू, बिराजपुर व बरियो को 35 लाख 63 हजार 676 रुपये मनरेगा के तहत स्वीकृत हुआ था। लेकिन इन चारों पंचायतों में सामग्री मद में 49 लाख 81 हजार रुपये की निकासी हो गयी। ग्रामीण विकास विभाग झारखंड के पत्रांक-131 (एन) दिनांक 04.02.2022 के तहत राशि का भुगतान होना है।
शुरूआती जांच शुरू की गई
अधिक राशि निकासी की सूचना मिलते ही मामले की जांच शुरू हो गयी है। बीडियो संतोष कुमार ने प्रधान, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों से पूछा है कि किस परिस्थिति में सामग्री मद में निर्धारित राशि से ज्यादा की निकासी हुई। चारों को 48 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है।
हर दिन होगी फोटोग्राफी
मनरेगा में अक्सर हो रही अनियमितता के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देश जारी किया है कि अब मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों के स्थल पर सुबह-शाम फोटोग्राफी होगी। रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को सुबह नौ तथा अपराह्न चार बजे कार्यस्थल में कार्यरत मजदूरों का समूह फोटो लेकर भेजना है। इसमें वैसे मजदूरों का ही फोटो लेने को कहा गया है, जिनका नाम उस योजना के मस्टर रोल में हो।