द फॉलोअप डेस्कः
चान्हो थाना क्षेत्र के मसमानो गांव में एक महिला ने कीटनाशक पीकर जान दे दी। महिला की पहचान 36 वर्षीय मन्ना देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मन्ना ने पारिवारिक विवाद के बाद कीटनाशक पी लिया था। जानकारी के मुताबिक सोमवार की दोपहर अपने घर में हुए विवाद के बाद गुस्से में आकर उसने घर में रखा चूहा मारने की दवा को पी ली। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे सीएचसी चान्हो ले गए, जहां दवा देकर उसे घर भेज दिया गया था। लेकिन मंगलवार की दोपहर उसकी हालत फिर खराब हो गई। इसके बाद परिजन उसे मांडर स्थित एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां मंगलवार की शाम लगभग पांच बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।