logo

पंचायत चुनाव : ऑटो चलाकर महिला प्रत्याशी कर रही प्रचार, चुनाव चिन्ह भी ऑटो हीं

auto.jpg

जमशेदपुरः 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चुनाव चिन्ह मिलते प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। खासकर महिलाओं में। एक जिला परिषद प्रत्याशी में तो इतना उत्साह दिखा कि वह खुद ऑटो चलाकर प्रचार करने निकल पड़ीं। महिला प्रत्याशी को ऑटो चलाकर चुनाव प्रचार करता देख लोग भी उसका मनोबल बढा रहे हैं। महिला का नाम कुसुम पूर्ति है। कुसुम को जब चुनाव चिन्ह ऑटो मिला वो वह खुद ऑटो चलाकर प्रचार करने निकल पड़ीं।


गांव का विकास करेगी 
कुसुम का कहना है कि गांव मो सड़कों का बुरा हाल है और वह ऑटो से ही प्रचार करेंगी। प्रत्याशी ने कहा कि गांव की सरकार बनाने के जनता को महत्वपूर्ण भागीदारी निभानी होगी। जिससे गांव का विकास हो सके। सरकार गांव के लिए गंभीर नहीं है, इसलिए अगर वह जितती हैं तो जनता के साथ मिलकर वो क्षेत्र का विकास करेंगी। महिला को ऑटो से प्रचार करता देख उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई।