logo

दिसंबर से महिलाओं को मिलनी शुरू हो जायेगी मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपए की राशि  

hemantnew4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार ने बताय कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपए की राशि दिसंबर से मिलनी शुरू हो जाएगी। सोमवार को प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इसकी तैयारी शुरू हो गयी है। सचिव ने बताया कि नवंबर तक जिन महिलाओं के आवेदन स्वीकृत हुए थे, उन्हें योजना का लाभ मिल चुका है। दिसंबर में नए आवेदनों की संख्या बढ़ने की संभावना है। बीडीओ और सीओ स्तर पर आवेदनों की स्वीकृति का काम जारी है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले इस योजना के तहत 2500 रुपए की राशि देने का निर्णय लिया था।

पेंशन योजनाओं का भी भुगतान जारी
मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी पेंशन योजनाओं का भुगतान नवंबर तक कर दिया गया है। इनमें यूनिवर्सल पेंशन योजनाएं शामिल हैं। वहीं, केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत सितंबर तक का भुगतान हो चुका है। सचिव ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अक्टूबर और नवंबर की राशि अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसके कारण इन महीनों का भुगतान लंबित है। राज्य सरकार ने इस मुद्दे को हल करने के लिए केंद्र से संपर्क किया है। दिसंबर से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना और अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों को समय पर मिले, इसे लेकर विभाग सक्रिय है। 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Latest News Jharkhand Hindi News Chief Minister Mainiyan Samman Yojana December