logo

टनल से निकले झारखंड के मजदूरों के पास नहीं है काम, 19 दिसंबर को सीएम का इंतजार

tanal.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
उत्तराखंड सिलक्यारा सुरंग से 17 दिनों के बाद बाहर आए मजदूरों की जिंदगी में कोई खास बदलाव नहीं आया है। वह बेरोजगार बैठे हैं। ओरमांझी प्रखंड के जो मजदूर सुरंग में फंसे थे उनको 19 सिंतबर का इंतजार है। खीराबेड़ा गांव के मजदूर राजेंद्र बेदिया, सुकराम बेदिया और अनिल बेदिया कहते हैं कि वह 19 दिसंबर का इंतजार इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उस दिन सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम चुटुपालू पंचायत में होना है। मुख्यमंत्री आनेवाले हैं। संभावना है कि उसी दिन हम लोगों को सरकार की तरफ से कुछ काम मिलेगा। 


बीएसएनएल ने दिया भरोसा
मजदूरों का कहन है कि यहां काम नहीं मिला तो फिर बाहर काम करने जाएंगे। लेकिन अब सुरंग में काम नहीं करेंगे। तीनों के घर के परिवार कहते हैं कि अगर सरकार झारखंड में ही काम दे देगी तो हम बाहर क्यों भेजेंगे। खीराबेड़ा के राजेंद्र बेदिया, अनिल बेदिया और सुकराम बेदिया ने बताया को बीएसएनएल के अधिकारियों ने काम दिलाने का भरोसा दिलाया था कि अगर वह हमसे काम करवाना चाहते हैं तो पहले हमें ट्रेनिंग करवाए और उसके बाद काम दे दें। मजदूरों ने बताया कि वह बीएसएनएल में ही काम करेंगे अगर ट्रेनिंग मिल जाए तो।