द फॉलोअप डेस्क
लोहरदगा जिले के सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुंदाग जंगल में एक युवक की पत्थर से कूचकर हत्या करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक युवक के सर को बुरी तरह हत्यारों ने पत्थर से कूच डाला है जिससे मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जात रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों ने सेरेंगदाग थाना पुलिस को जंगल में शव होने की सूचना दी जिसके बाद सेरेंगदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी हुई है। साथ ही मृतक युवक की पहचान कराने का भी पुलिस की ओर से प्रयास किया जा रहा है। हालांकि युवक की इतनी बेहरमी से हत्या क्यों की गई फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है। युवक की पहचान के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। वहीं घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।