logo

यूट्यूब देखकर इलाज करने लगा युवक, खा ली 10 कपूर की गोलियां...फिर जो हुआ

बदह.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
यूट्यूब पर ऐसे हजारों वीडियो आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें घरेलू नुस्खे से आपकी हर बीमारी का इलाज बताया रहता है। कई बार लोग यूट्यूब देखकर घर पर ही इलाज करना शुरू कर देते हैं। ऐसा ही एक मामला आया लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड से। जहां टोटी हेसला गांव में एक युवक को यूट्यूब पर दिखाए गए वीडियो के अनुसार इलाज करना महंगा पड़ गया युवक का नाम है अवधेश कुमार साहू। फिलहाल उसे गंभीर हालत में रांची के अस्पताल में रिफर होना पड़ा है। दरअसल अवधेश को दस्त हुआ था। इसके लिए उसने घरेलू उपचार करने का सोचा। उसने यूट्यूब पर कई वीडियो देखा। जिसमें से एक वीडियो को देखने पर उसे पता चला कि दस्त में कपूर खाने से दस्त रुक जाता है। उन्होंने यूट्यूब पर बताए गए घरेलू उपचार के तहत कपूर की 10 गोलियां खा ली। इसके बाद उन्हें राहत मिलने की बजाय स्थिति और बिगड़ गई।


घरवालों ने अस्पताल में कराया एडमिट
अवधेश की स्थिति देख जब घर वालों ने उसे पूछता है इसकी तो उसने बताया कि उसने कपूर खा लिया है। इसके बाद परिजनों ने आनंद-खनन में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया है। डॉक्टर ने बताया कि युवक को पतला दस्त हो रहा था। उसने यूट्यूब देखकर अपना इलाज करना चाहा। कपूर की गोलियां खाने से उसे बेचैनी हो गई थी। इसलिए रिम्स रेफर किया गया है। वैसे यह पहली बार नहीं है। ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं ग्रामीण इलाकों में खास कर लोग यूट्यूब देखकर ही घरेलू उपचार करना प्रारंभ कर देते हैं। ऐसे में कई बार लोगों की स्थिति ज्यादा बिगड़ जाती है। कई लोगों की जान भी चली जाती है। इसलिए आपको अपने निजी अस्पताल या क्लीनिक में पहले डॉक्टर के साथ संपर्क करना चाहिए। उसके बाद ही किसी तरह का इलाज करना चाहिए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N