द फॉलोअप डेस्क
रांची के कांके डैम इलाके में एक मुंडन समारोह के दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर रमेश उरांव नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रमेश को आनन-फानन में रिम्स ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार मुंडन कार्यक्रम में व्यस्त था, तभी कुछ अज्ञात हमलावर अचानक घर में घुस गए और रमेश उरांव पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर गोंदा और कांके थाना क्षेत्र की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।