logo

नये साल की खुशियां बदलीं मातम में, हजारीबाग में कुएं में डूबने से 5 युवकों की मौत 

22hbagh123.jpg

हजारीबाग 
झारखंड के हजारीबाग जिले में नए साल के पहले दिन एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। चरही थाना क्षेत्र के सरबाहा गांव में कुएं में डूबने से पांच युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुंदर करमाली (27 वर्ष), विनय कुमार, पंकज करमाली, सूरज भुइयां (24 वर्ष) और राहुल करमाली (26 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी युवक एक ही गांव के निवासी थे।
पति-पत्नी के विवाद ने लिया भयावह मोड़
यह हादसा तब हुआ जब एक घरेलू विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सुंदर करमाली और उसकी पत्नी रूपा देवी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई। गुस्से में आकर सुंदर ने कुएं में मोटरसाइकिल सहित कूदने की धमकी दी। कुछ देर बाद, उसने अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ कुएं में छलांग लगा दी। यह देखकर उसकी पत्नी रूपा देवी चीखने-चिल्लाने लगी।
बचाव के प्रयास में जान गंवाए चार युवक
सुंदर को बचाने के लिए मोहल्ले के दो भाई, विनय कुमार और पंकज करमाली, तुरंत कुएं में कूद गए। इसके बाद सूरज भुइयां और राहुल करमाली भी बचाव के लिए कुएं में उतर गए। हालांकि, बचाव का यह प्रयास दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुआ और पांचों युवक पानी में डूब गए।
घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी
घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव और आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सभी शवों को कुएं से बाहर निकाला। सूचना मिलते ही चरही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया।
मातम में डूबा गांव
नए साल के पहले दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। जहां लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ जारी है।
यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि आवेश में उठाया गया कोई भी कदम कितनी बड़ी त्रासदी में बदल सकता है।

Tags - youths died well Hazaribagh