logo

सुशांत सिंह राजपूत मामले में Zee News के मालिक सुभाष चंद्रा ने रिया चक्रवर्ती से मांगी माफी

RHEA.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट के बाद जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती से माफी मांगी है। सुशांत राजपूत की आत्महत्या के बाद भारतीय मीडिया ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ अभियान चलाया था और उन्हें एक ड्रग अडिक्ट और कातिल के रूप में पेश किया था। लेकिन अब सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में माना है कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत आत्महत्या ही थी। 


जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने मांगी माफी
जी न्यूज के मालिक सुभाष चंद्रा ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए रिया चक्रवर्ती से माफी मांगी है। अपने पोस्ट में सुभाष चंद्रा ने कहा- “सुशांत राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है। मुझे लगता है ऐसा विश्वस्नीय सबूतों के अभाव में हुआ है। अब अस्पष्टता की कोई जगह नहीं है। इसका मतलब ये है कि कोई मामला नहीं बनता है।”


सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
चंद्रा ने लिखा- “पीछे मुड़कर सोचता हूं तो मुझे लगता है कि रिया को मीडिया ने अभियुक्त बनाया और मीडिया के इस नेतृत्व जी न्यूज ने अपने तत्कालीन संवाददाताओं और संपादकों के जरिए किया। दूसरों ने इसमें जी न्यूज को फॉलो किया। जी न्यूज के मेंटर के रूप में मैं उनसे कहूंगा की बहादुरी दिखाएं और माफी मांगे। मैं रिया से माफगी मांगता हूं, भले ही इसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी।” सुशांत राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद मीडिया में लगातार इस मुद्दे पर रिपोर्टिंग हुई थी और ये दावा किया गया था कि सुशांत ने आत्महत्या नहीं की है बल्कि उनकी हत्या हुई है। मीडिया ने दावा किया था कि सुशांत की हत्या के पीछे एक बड़ी साजिश है जिसमें बॉलीवुड और राजनीति के बड़े लोग शामिल हैं। हालांकि अब सीबीआई ने इस मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है और सुशांत की मौत को आत्महत्या ही माना है।