logo

चुनाव आयोग ने जांच के नाम वोटिंग से रोकने वाले पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया, इस विधानसभा क्षेत्र का है मामला

UP20.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

निर्वाचन आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं की पहचान की जांच के नाम पर मतदान करने से रोकने संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए उसके दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्वाचन आयोग से मतदाता पहचान पत्रों और आधार कार्ड की जांच करने वाले उन सभी पुलिस अधिकारियों को वीडियो साक्ष्य के आधार पर निलंबित करने के अनुरोध के बाद आयोग की यह टिप्पणी सामने आई है।


बता दें कि अखिलेश यादव ने चुनाव में वोट डालने जाने वाली महिलाओं के बुर्का उठाकर जांच किए जाने के मुद्दे पर करारा हमला बोला है। उन्होंने इस प्रकार की जांच पर रोक लगाने की मांग की। इसके बाद समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर बुर्का उठाकर जांच कराए जाने की मांग कर डाली। समाजवादी पार्टी की ओर भेजे गए पत्र में कहा गया है कि बुर्के को उठाकर जांच कराए जाने से महिलाएं डर जाती हैं। वे वोट डालने मतदान केंद्रों पर नहीं पहुंचती हैं।

 


 

Tags - Assembly Elections Elections Election News Assembly Election Breaking News Assembly Election