logo

पहलगाम अटैक बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में CCS  की मीटिंग, लाल फाइल लेकर पहुंचे अमित शाह 

modi233.jpg

नई दिल्ली
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। बुधवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की एक अहम बैठक प्रधानमंत्री आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर शुरू हुई। इस बैठक में हालात की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय उपस्थिति दर्ज हुई। मीटिंग में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। सूत्रों की मानें तो बैठक में आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कुछ निर्णायक फैसले लिए जा सकते हैं। खास बात यह रही कि गृहमंत्री शाह इस मीटिंग में एक लाल रंग की विशेष फाइल के साथ पहुंचे, जो इस मामले की संवेदनशीलता और प्राथमिकता को दर्शाता है।


इधर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमले के बाद सुरक्षाबलों की साझा कार्रवाई तेज़ कर दी गई है। आर्मी की विक्टर फोर्स, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस का स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) मिलकर तलाशी अभियान चला रहे हैं। जंगलों और पहाड़ी इलाकों में ड्रोन और स्निफर डॉग्स की मदद से सघन सर्च ऑपरेशन जारी है। गौरतलब है कि सोमवार को हुए इस आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। हमले में अब तक 28 नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए स्थानीय इंटेलिजेंस नेटवर्क को भी एक्टिव किया गया है।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस हमले की तीखी निंदा हो रही है। सुरक्षा विश्लेषकों का मानना है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने के लिए कुछ सख्त और तेज़तर्रार कदम उठा सकती है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking