logo

पश्चिम बंगाल में भीषण सड़क हादसा, बस-कार की टक्कर में 6 की मौत

KODA1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के करीमपुर इलाके में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी। यह हादसा कृष्णानगर-करीमपुर स्टेट हाईवे पर उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार की सामने से आ रही बस से टक्कर हो गयी। हादसा करीब सुबह 6 बजे कंथालिया इलाके के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कुछ लोग तो वाहन से उछलकर दूर जा गिरे। 

हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल लोगों को बाहर निकालने में जुट गए। स्थानीय निवासी मेघलाल बिस्वास ने बताया कि हमने तेज आवाज सुनी और भागकर हाईवे पर पहुंचे। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त थी। लोगों को बाहर निकालने के बाद उन्हें करीमपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। 

अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने सभी 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया। कार में सावर सभी लोग मुर्शिदाबाद के जलांगी इलाके के निवासी थे। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद बस चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। 

Tags - West Bengal News West Bengal Hindi News West Bengal Latest News Road Accident 6 killed