logo

कोलकाता मेडिकल कॉलेज केस : महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में संजय रॉय दोषी करार

KOL18.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में आरोपी संजय रॉय को अदालत ने दोषी ठहराया है। सजा पर बहस सोमवार को होगी। संजय रॉय, जो कोलकाता पुलिस के नागरिक स्वयंसेवक हैं, पर 9 अगस्त, 2024 को अस्पताल के ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या का आरोप लगा था। पीड़िता का शव अस्पताल के सेमिनार रूम से बरामद हुआ था। अगले ही दिन 10 अगस्त को पुलिस ने संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया था।

जांच और अदालती प्रक्रिया
इस संवेदनशील मामले की जांच कोलकाता पुलिस ने शुरू की थी, लेकिन बाद में इसे कलकत्ता हाई कोर्ट ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दिया। मामले की सुनवाई बंद कमरे में 12 नवंबर को शुरू हुई थी। 57 दिन की सुनवाई के बाद, सियालदह अदालत के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिरबन दास ने संजय रॉय को दोषी करार दिया।

मुकदमे के दौरान 50 गवाहों से पूछताछ की गई। पीड़िता के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि इस अपराध में अन्य लोग भी शामिल थे। उन्होंने अदालत में आवेदन दायर कर मामले की आगे जांच की मांग की है।

देशभर में गुस्सा और प्रदर्शन
इस घिनौने अपराध ने पूरे देश में आक्रोश फैला दिया था। कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों ने पीड़िता को न्याय दिलाने और सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किए। इस केस का अंतिम फैसला सोमवार को सजा सुनाए जाने के बाद पूरा होगा।


 

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest