logo

Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,734 नए मरीज, 27 की मौत

corona25.jpg

डेस्क:
देश (India) में कोरोना संक्रमण के मामलों (Corona cases) में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में 13,734 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही 27 लोगों की मौत हुई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि आज के मामले कल की तुलना में कम है।  स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन में 13 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि, 1 दिन पहले यानी 1 अगस्त को 16,464 मामले सामने आए थे वहीं 31 जुलाई को 19,673 नए केस दर्ज सामने आए थे।

महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस  
बीते दिन देशभर में महाराष्ट्र में सबसे अधिक  1849 केस मिले थे। वहीं पिछले 24 घंटे में ये आंकड़ा घटकर 830 हो गया। वहीं हिमाचल में सोमवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही 4 राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और मेघालय में पॉजिटिविटी रेट 16% के पार पहुंच गया।

दिल्ली में 1263 नए मामले
राजधानी दिल्ली में 1 अगस्त की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1263 नए मामले आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं 13511 लोगों की जांच की गई। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 2,977 रही। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे।

C

एक्टिव मामलों की संख्या1,39,792 पहुंची
बता दें कि अब तक देशभर में 5,26,430 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या थोड़ी कम होकर 1,39,792 हो गई है।  वहीं 4,33,83,787 लोग ठीक भी हुए हैं।