logo

15 साल पुरानी गाड़ियों को अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने की घोषणा 

पेट्रोल_पम्प.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक अहम कदम उठाया है। उनके फैसले के मुताबिक, 1 अप्रैल से दिल्ली में 15 साल पुरानी गाड़ियों को पेट्रोल और डीजल मिलना बंद हो जाएगा। सिरसा ने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदूषण को लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ एक मैराथॉन मीटिंग की थी, जिसमें प्रदूषण कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
सिरसा ने कहा कि 31 मार्च के बाद, 15 साल पुरानी गाड़ियों को दिल्ली के किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल नहीं मिलेगा। इसके अलावा, एक विशेष टीम बनाई जाएगी, जो इन गाड़ियों की पहचान करेगी और उन्हें दिल्ली से बाहर निकालेगी। पेट्रोल पंपों पर भी ऐसे गैजेट्स लगाए जाएंगे, जो 15 साल से पुरानी गाड़ियों की पहचान करेंगे और उन्हें फ्यूल नहीं देंगे।
सिरसा ने यह भी जानकारी दी कि वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्रों को शामिल किया जाएगा। इस अभियान में भाग लेने के लिए छात्रों को सर्टिफिकेट या नंबर के जरिए लाभ मिलने का सिस्टम भी तैयार किया जाएगा।
इसके अलावा, दिल्ली सरकार ने प्रदूषण फैलाने वाले बड़े संगठनों, जैसे बड़े होटल और ऑफिस कॉम्प्लेक्स को आदेश दिया है कि वे प्रदूषण को कम करने के लिए गैजेट्स और एंटी स्मॉग गन लगवाएं। साथ ही, दिल्ली की सभी ऊंचाई वाली इमारतों, होटलों और कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में एंटी स्मॉग गन लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।
सिरसा ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट के प्रदूषण पर भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए एक डेटा तैयार किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट के प्रदूषण में योगदान को समझा जा सके और उसे कम करने के प्रयास किए जा सकें।
 

Tags - DELHINEWSDELHIDELHIPOSTPETROLPRIWAHANMANTRILATESTNEWS