द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के किस्ताराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। शनिवार सुबह शुरू हुई इस कार्रवाई में 2 नक्सली मारे गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। मौके से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और कोबरा बटालियन की टीम नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि इलाके में नक्सली सक्रिय हैं, जिसके बाद शनिवार सुबह जवानों ने ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।
अधिकारियों ने बताया कि अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है। जवानों ने मुठभेड़ स्थल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है* ताकि छिपे हुए नक्सलियों को पकड़ा जा सके। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। पिछले कुछ महीनों में कई नक्सली मारे गए हैं, जबकि सैकड़ों ने आत्मसमर्पण किया है। हालांकि, इस अभियान में कई जवानों ने भी शहादत दी है। बावजूद इसके, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है ताकि क्षेत्र को नक्सल मुक्त किया जा सके।