द फॉलोअप डेस्क:
सिक्किम में बुधवार सुबह बादल फटने की घटना में सेना के 23 जवान लापता हो गए हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उत्तरी सिक्किम के ल्होनक झील के ऊपर अचानक बादल फटा जिसकी वजह से तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया। बाढ़ की वजह से चुंगथांग बांध के गेट खोले गए जिससे निचले इलाकों में तकरीबन 20 फीट तक पानी भर गया।
डैम से पानी छोड़ने पर निचले इलाके जलमग्न
बताया जाता है कि डैम से अचानक पानी छोड़े जाने से निचले इलाके जलमग्न हो गए और इसी दौरान सिंगतम इलाके में बारदांग के पास खड़े सेना के वाहन डूब गए। घटना में 23 जवानों के लापता होने की भी सूचना है।
बादल फटने के बाद सिक्किम में भूस्खलन का खतरा
सिक्किम में बादल फटने की घटना के बाद भूस्खलन का भी खतरा है। हादसे में कितना नुकसान हुआ है फिलहाल इसका आकलन नहीं किया जा सका है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N