logo

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया गया, अमित शाह ने दी जवानों को बधाई 

naxali6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में चालए गए संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं। 

यह ऑपरेश लगातार 21 दिनों तक चला। सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी की टीमों ने मिलकर इसे अंजाम दिया। खास बात यह रही कि इस पूरे अभियान में सुरक्षाबलों का कोई नुकसान नहीं हुआ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का साया था, वहां अब तिरंगा लहरा रहा है। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त कर दिया जाएगा। 

कर्रेगुट्टा पहाड़ी क्षेत्र नक्सलियों के लिए यूनिफाइड हेडक्वार्टर की तरह काम करता था। यहां पीएलजीए बटालियन 1, डीकेएसजेडसी, टीएससी और सीआरसी जैसे संगठनों की गतिविधियां चलती थीं। यहीं पर नक्सलियों की ट्रेनिंग और हथियार निर्माण का काम भी होता था। सीआरपीएफ के डीजी के मुताबिक, 2014 में जहां 35 जिले नक्सल प्रभावित थे, वहीं अब यह संख्या घटकर 6 जिलों तक रह गयी है। सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रशिक्षण और बेहतर रणनीति से यह मुमकिन हो पाया है। 


 

Tags - Chhattisgarh News Chhattisgarh Latest News Joint Operation Naxalites Amit Shah