logo

पांडवकुंड में नहाने गए 4 छात्रों की डूबने से मौत, कॉलेज से घूमने के लिए गए थे सभी 

drowning13.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के वलसाड जिले के रोहिया तलात गांव स्थित पांडवकुंड में नहाने के दौरान केबीएस कॉलेज के 4 छात्रों की डूबने से मौत हो गयी। उनके साथ आए एक रिक्शा चालक को बचा लिया गया है। यह घटना उस समय हुई जब कॉलेज के फाइनल ईयर के 10 छात्र 2 समूहों में 2 अलग-अलग रिक्शों से पांडवकुंड घूमने आए थे। 

मिली जानकारी के अनुसार छात्र पांडवकुंड में नहाने के लिए उतरे थे। उनके साथ एक रिक्शा चालक भी पानी में नहाने गया। नहाते समय 4 छात्र डूबने लगे। उन्हें बचाने के लिए एक अन्य युवक भी पानी में उतरा, जिसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। आसपास के लोग तुरंच मदद के लिए पहुंचे और डूब रहे लोगों को बहर निकाला। सभी को 108 एम्बुलेंस से कपराडा सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 छात्रों को मृत घोषित कर दिया। 

मृतकों की पहचान धनंजय लीलाधर, आलोक प्रदीप शाह, अनिकेत संजीव सिंह और लक्ष्मण पुरी गोस्वामी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कॉलेज में म्यूजिकल मॉर्निंग और एनुअल डे प्रोग्राम मनाया जा रहा था, जिसे स्थगित कर दिया गया है। कपराडा मामलतदार अंबालाल गनवित ने घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक टीम को सक्रिय किया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और पोस्टमार्टम के बाद शवों को जल्द से जल्द परिजनों को सौंपने के आदेश दिए हैं। 

Tags - Latest News Hindi News Pandavkund 4 dead Gujarat