logo

कोहरे का कहर : आपस में टकराईं 8 गाड़ियां, यहां हुआ हादसा 

fog.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में शनिवार को कोहरे के चलते नेशनल हाईवे-19 पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। हादसे में 8 वाहन आपस में टकरा गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि सभी वाहन चालकों की जान बच गई।

यह दुर्घटना वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई। सुबह के समय घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बहुत कम हो गई थी। कोहरे की वजह से पहले दो ट्रक आपस में टकराए और फिर एक कार, मैजिक गाड़ी और अन्य ट्रक भी इस हादसे का शिकार हो गए। दुर्घटना के कारण हाईवे पर यातायात ठप हो गया और अफरा-तफरी मच गई। हादसे में दो चालकों को हल्की चोटें आईं, लेकिन कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया, जिससे यातायात सामान्य हो सका। पुलिस की तत्परता से जाम की स्थिति जल्द ही नियंत्रित कर ली गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस हादसे में कुल आठ से नौ गाड़ियां एक के बाद एक टकराईं।

हरियाणा में भी कोहरे के कारण हादसा
इसी तरह हरियाणा के सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे-344 पर खरखोदा-बरोणा रोड बाईपास पर भी एक बड़ा हादसा हुआ। यहां पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। दरअसल, सड़क पर निर्माण कार्य चल रहा था, लेकिन वहां रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए थे। घने कोहरे के कारण सड़क पर लगे बैरिकेड्स दिखाई नहीं दिए, जिससे यह दुर्घटना हुई।

इस हादसे में 2 डंफर, 1 ट्रक, 1 कैंटर और एक अन्य वाहन शामिल थे। हादसे के समय वाहन चालक बैरिकेड्स को नहीं देख पाए और आपस में टकरा गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रिफ्लेक्टर की कमी और कोहरे के कारण वाहन चालकों को रास्ता पहचानने में दिक्कत हुई, जिससे यह घटना घटी। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Tags - Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Hindi News Fog Road Accident