द फॉलोअप डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गुरुवार को बम धमाके से दहल उठी। यह धमाका राजधानी के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में हुआ। बता दें कि पिछले 20 अक्टूबर को इलाके से महज कुछ दूरी पर स्थित CRPF स्कूल के बाहर विस्फोट हुआ था। इस बार अपराधियों ने रिहायसी इलाके में स्थित एक मिठाई की दुकान के पास वारदात को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, धमाके के दौरान जोरदार आवाज हुआ और फिर वहां धुआं उठता दिखाई दिया। साथ ही घटनास्थल पर से सफेद पाउडर मिलने की बात भी निकलकर आ रही है। बताया गया है कि धमाके में केवल एक व्यक्ति को मामूली चोट आयी है।डॉग स्कवॉड और एफएसएल की टीम कर रही जांच
बता दें कि धमाके की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम,बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने इलाके को पूरी तरह से घेरकर घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं, घटना के बाद एहतियात के तौर पर फायर विभाग की ओर से 4 दमकल की गाड़ियों को भी भेजा गया। धमाके के बाद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। फायर विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, कंट्रोल रूम को 11 बजकर 48 मिनट पर ब्लास्ट की कॉल मिली।बंसी वाला स्वीट के पास हुआ ब्लास्ट
पुलिस को सूचना मिली कि प्रशांत विहार इलाके में बंसी वाला स्वीट के पास काफी तेज धमाका हुआ है। इसके बाद फायर विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहां, मौके से सफेद पाउडर बरामद होने की बात सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस ब्लास्ट का पैटर्न कुछ वैसा ही है, जैसा ब्लास्ट CRPF स्कूल की दीवार पर हुआ था। बताया गया कि धमाका CRPF स्कूल के बाहर हुआ धमाका इतना तेज था कि स्कूल की दीवार में छेद हो गया था। वहीं, इस धमाके का वीडियो CCTV में भी कैद हुआ था। राजधानी में लगातार हो रही ब्लास्ट की घटनाएं सुरक्षा एजेंसियों के लिए चुनौती बन गई है।