logo

फोन चार्जिंग पर लगा बात कर रही थी नाबालिग, फटने से हुई दर्दनाक मौत

PHONE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन के फटने से एक नाबालिग लड़की की मौत हो गयी। हादसा शुक्रवार शाम को चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में हुआ। मृतका की पहचान 14 वर्षीय उर्वशी चौधरी के रूप में हुई है। वह गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घऱ आई हुई थी। 
मिली जानकारी के अनुसार उर्वशी ने जब मोबाइल की बैटरी कम देखी तो उसे चार्जिंग पर लगाया और उसी दौरान फोन पर बात भी करने लगी। इसी बीच फोन की बैटरी में जोरदार धमाका हो गया। ब्लास्ट इतना तेज था कि लड़की के कान, चेहरा और जबड़ा बुरी तरह जख्मी हो गया। 

लड़की की चीख सुनते ही परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से हालत नाजुक होने पर उसे सांवरे के सिविल अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर चंद्रावतीगंज पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मोबाइल फटने की घटना की जांच शुरू कर दी है। 


 

Tags - Madhya Pradesh Indore phone blast minor dies