logo

ABVP ने की फेलेशिप की राशि व समय सीमा बढ़ाने की मांग, शोधार्थियों के लिए पहली बार HRA पर जोर 

ABVP09.jpeg

द फॉलोअप डेस्क 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद (ICHR) से  फेलोशिप की धनराशि बढ़ाने, समय से फेलोशिप, फेलोशिप के साथ 3 वर्ष की समय-सीमा देने और आवासीय भत्ता (HRA) देने की भी मांग की है। बता दें कि ICHR की ओऱ से जेआरएफ की राशि अभी प्रतिमाह 17,600 रूपए है। ये राशि यूजीसी-जेआरएफ के तहत मिलने वाली फेलोशिप राशि से 37000 की तुलना में बहुत कम है। साथ ही ICHR आईसीएचआर जेआरएफ केवल 2 वर्ष के लिए ही मिलता है। ये राशि 6 महीने के अंतराल पर जारी होती है। इस कारण भी शोधार्थियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। 

विभिन्न स्तरों पर हो प्रयास

इस बाबत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि भारतीय इतिहास अनुसंधान परिषद की फेलोशिप पा रहे शोधार्थियों की समस्याओं को लेकर संगठन चिंतित है। कहा कि शोधार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शोध के अवसर उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास होने चाहिए। ICHR को वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न सुधार शीघ्र करने होंगे। इसकी शुरुआत अब हो जानी चाहिये।