logo

आईसक्रीम में उंगली और दाल में सांप के बाद अब चॉकलेट सीरप से निकला मरा हुआ चूहा

MOUSE.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

आईसक्रीम में उंगली और दाल में सांप के बाद अब चॉकलेट सीरप से मरा हुआ चूहा निकला है। ताजा मामला दिल्ली में पेश आया है। यहां एक परिवार ने Zepto से ऑर्डर देकर Hershey कंपनी का चॉकलेट सिरप मंगवाया था। डिलिवरी में उन्हें सील बंद बोतल मिली। लेकिन बोतल खोलने पर उसके अंदर एक मरा हुआ चूहा निकला। परिवार की सदस्य ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया है। सोशल मीडिया पर परिवार की सदस्य प्रमी श्रीधर ने कहा कि परिवार के मरे चूहे का पता चलने से पहले 3 लोगों ने इस चॉकलेट सिरप को पी लिया था। आनन-फानन में उनको डॉक्टर के पास जाना पड़ा।   

महिला ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

श्रीधर ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “दोस्तों प्लीज आप क्या खा रहे हैं इस बात की जानाकरी रखें। प्लीज बच्चों को कुछ भी खाने का दें तो पहले जांच कर लें। यह बहुत चिंताजनक बात है। इसे स्वीकार्य नहीं किया जा सकता। हम स्वास्थ्य जोखिमों और गुणवत्ता नियंत्रण की कमी के बारे में सोचकर परेशान हैं। कृपया इस मुद्दे का तत्काल समाधान किया जाए। मैं पूरी जांच और आश्वासन की मांग करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा।“

कंपनी ने उठाया ये कदम 

श्रीधर के वीडियो के वायरल होते ही चॉकलेट सिरप बनाने वाली कंपनी हरकत में आ गयी है। उसने श्रीधर के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, 'हेलो। हम इसे देखकर बहुत दुखी हैं। कृपया हमें बोतल पर लिखे यूपीसी और मैन्युफैक्चरिंग कोड भेजें ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके।' वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। लोगों ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी। कई लोगों ने मामले की जांच की मांग की। एक यूजर ने लिखा, 'सील बंद बोतल आप तक पहुंची। इसका मतलब है पैकिंग के समय कंपनी ने ध्यान नहीं दिया है।' बता दें कि कुछ दिन पहले मुंबई में आइसक्रीम में इंसान की उंगली और हैदराबाद की एक कैंटीन में दाल में सांप मिल चुका है।  

 

 

Tags - Rat chocolatesyrupHershey