logo

रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट, जांबाजों का हुनर होगा प्रदर्शित

all_india_police_meet.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

रांची के खेलगांव में आज से ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज अपना हुनर दिखाएंगे। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे रांची के खेलगांव स्टेडियम में होगा।
प्रतियोगिता की तैयारी पूरी कर ली गई है, और यह 15 फरवरी तक चलेगी। इस दौरान देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस टीमों के अलावा पैरामिलिट्री और सुरक्षा एजेंसियों के जांबाज प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे। इनमें अनुसंधान, राइफल-रिवाल्वर शूटिंग, पुलिस वीडियोग्राफी, बैंड प्रतियोगिता जैसी विविध श्रेणियाँ शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे, जबकि समापन समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता में कुल 1228 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें 1160 पुरुष और 68 महिला प्रतिभागी हैं। इसके अतिरिक्त, ड्यूटी मीट में डॉग स्क्वायड की 21 टीमें भी हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 128 श्वान शामिल हैं।
प्रतियोगिता के लिए 45 निर्णायक मंडल बनाए गए हैं, जो विभिन्न प्रतियोगिताओं का मूल्यांकन करेंगे। इनमें राइफल रिवाल्वर शूटिंग, बैंड प्रतियोगिता, साइंटिफिक एंड ट्रू इन्वेस्टिगेशन, पुलिस फोटोग्राफी, कंप्यूटर अवेयरनेस, पुलिस वीडियोग्राफी, एंटी कंपोनेंट चेक, श्वान दस्ता, विधि विज्ञान परीक्षा, लिखित मेडिको लीगल मौखिक परीक्षा, पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा, पुलिस वीडियोग्राफी परीक्षा, क्राइम इन्वेस्टिगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट, लिफ्टिंग पैकिंग पुलिस पोर्ट्रेट, ऑब्जर्वेशन, कंप्यूटर साक्षरता, श्वान प्रशिक्षण और एंटी सबोटेज चेक जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

Tags - Jharkhandnewsjharkhandpostallindiapolicemeetlatestnewsgovernor