logo

मिसाल : धोखाधड़ी के आरोप में सब इंस्पेक्टर ने अपने मंगेतर को भेजा जेल

junmonirabhaassam-1651817933.jpg

 
डेस्क :
असम पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने धोखाधड़ी के आरोप में अपने मंगेतर को जेल भेज दिया है। असम के नौगाव थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने अपने मंगेतर राणा पोगाग के खिलाफ एफआईआर दर्ज़ कराई थी। इसके आधार पर पुलिस राणा को दो दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। राणा और जुनमोनी की सगाई पिछले साल अक्टूबर में  हुई  थी। सगाई के बाद ही सब इंस्पेक्टर को मंगेतर की करतूतों का पता चला।  

क्या है आरोप और कैसे चला मालूम 
एफआईआर के अनुसार राणा और जुनमोनी जब पहली बार मिले तब राणा ने अपना परिचय ओनजीसी के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में दिया था।लेकिन जुनमोनी को एक व्यक्ति द्वारा मिली जानकरी के मुताबिक़ राणा ने उसके साथ 25 लाख रुपये की ठगी की है। जुनमोनी और राणा दोनों की मुलाकात पिछले साल जनवरी में हुई थी। जुनमोनी के एक परिचित थाना प्रभारी ने उनकी मुलाक़ात करवाई थी। सगाई के बाद जुनमोनी को और भी ऐसे सबूत मिले है,जो राणा के जनसम्पर्क अधिकारी होने पर सवाल उठाते है। बातचीत में जुनमोनी जांच पड़ताल में सहयोग करने के लिए कुल तीन लोगो का शुक्रिया जताती है। लेकिन उनका नाम बताने से मना करती हैं।  

अपने मंगेतर पर शिकायत करने पर , प्रतिक्रिया
 धोखधडी की शिकार सब इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा जानकारी देते हुए कहती है कि 25 लाख ठगी के शिकार व्यक्ति ने मुझे राणा के बारे में विस्तार से बताया।फिर मैंने राणा से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। मेरे साथ धोखा हुआ है। जिसने मेरे साथ और कई व्यक्तियों को फर्जीवाड़ा का शिकार बनाया है। जिसकी सजा उसे मिलनी चाहिए। मैं प्रेम में पागल होकर शोक  मानाने वाली लड़की नहीं हूँ। जानकारी मिलते ही मैंने एफआईआर दर्ज़ करवाई। 

इससे पहले भी जुनमोनी रही हैं चर्चा में 
इसी साल के जनवरी में जुनमोनी राभा बीजेपी के विधायक अमिय कुमार भुइया को करारा जवाब देने के लिए चर्चा में आई  थी। दरसल पुलिस के नाव जब्त करने पर विधायक ने पुलिस को आदिवासियों के पीछे नहीं पड़ने को कहा था। जिसका जवाब में जुनमोनी ने विधायक को पाठ पढ़ाते हुए सवाल किया था कि वो निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बाद पुलिस को नियम कानून तोड़ने की बात कैसे कह सकते हैं। जिसका ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था।