logo

आतिशी होंगी दिल्ली की नई सीएम, विधायक दल की बैठक में लगी मंत्री के नाम पर मुहर 

news17.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

दिल्ली शिक्षा मंत्री आतिशी राज्य की नई सीएम होंगी। मिली खबर की मुताबिक आज हुई विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि दिल्ली विधानसभा के अगले चुनाव तक आतिशी मुख्यमंत्री का पद संभालेंगी। इस संबंध में आप नेता व मंत्री गोपाल राय ने जानकारी देते हुए बताया कि BJP और उसकी केंद्र सरकार ने जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश रची। लेकिन AAP ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए ऐसी सभी कोशिशों को विफल कर दिया है।

इधर, आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सीएम की कुर्सी पर कौन बैठता है। क्योंकि दिल्ली की जनता का जनादेश अरविंद केजरीवाल के लिए था। जनता ने केजरीवाल को चुना था। अब केजरीवाल ने कहा है कि जब तक जनता दोबारा नहीं कहेगी, तब तक वे सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे, लेकिन कुर्सी इन और अगले 5 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल की है। यह वैसा ही होगा जैसे भगवान राम की अनुपस्थिति में भरत ने उनकी खड़ाऊ रखकर शासन किया था।

Tags - Atishi CM Delhi approved meeting legislative party Jharkhand News News Jharkhand