logo

गुजरात के इस एयरपोर्ट पर हुआ बड़ा हादसा, हेलीकॉप्टर क्रैश में 3 मौत और 2 घायल 

heli2.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
गुजरात के पोरबंदर में कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां भारतीय तटरक्षक बल का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस दुखद घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

यह दुर्घटना पोरबंदर के कोस्ट गार्ड एयर एन्क्लेव में हुई, जहां हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था। उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर नियंत्रण खो बैठा और हादसे का शिकार हो गया। हेलीकॉप्टर में 2 पायलट और 3 अन्य लोग सवार थे। हादसे में 3 लोगों की जान चली गई, जबकि बाकी दो घायल हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर एएलएच ध्रुव मॉडल का था और नियमित प्रशिक्षण के तहत रविवार को उड़ान भर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब 12:30 बजे हुई, जब पोर्टब्लेयर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित कोस्ट गार्ड एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी।

उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आ गई, जिससे हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और विशेषज्ञों की टीम इस मामले की जांच करेगी। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Tags - Gujarat News Gujarat Hindi News Gujarat Latest News Helicopter Crash 3 Deaths