logo

बिरसा मुंडा चौक होगा दिल्ली के सराय काले खां बस स्टैंड का नाम, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने की घोषणा 

delhiiiiii.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिरसा जयंती के अवसर पर दिल्ली के सराय काले खां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक का नाम बदलकर बिरसा मुंडा चौक कर दिया गया है। इस बात का ऐलान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किया। इसके साथ ही चौक के पास में ही बिरसा मुंडा की भव्य प्रतिमा का भी अनावरण किया गया है।मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि मैं आज घोषणा कर रहा हूं कि यहां ISBT बस स्टैंड के बाहर बड़े चौक को भगवान बिरसा मुंडा के नाम से जाना जाएगा। इस प्रतिमा और उस चौक का नाम देखकर न केवल दिल्ली के नागरिक बल्कि बस स्टैंड पर आने वाले लोग भी निश्चित रूप से उनके जीवन से प्रेरित होंगे।भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का किया गया अनावरण
भगवान बिरसा की 150वीं जयंती के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के सराय काले खां ISBT चौक के पास उनकी भव्य प्रतिमा का अनावरण किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा कि अभी हमारे LG साहब ने मुझे बताया कि ये 30 हज़ार हेक्टेयर ज़मीन जिस पर ये बांसेरा बनाया गया है, वह कभी कूड़े का ढेर हुआ करता था। आज यहां लाखों पक्षी आते हैं। 

Tags - Birsa Munda Chowk DelhiSarai Kale Khan bus stand Union Minister Birsa Jayanti National News