लखनऊ:
यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 3 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। चौथे चरण के लिए सभी राजनीतिक दलों ने ताकत झोंकी दी। इस बीच नेताओं के बीच तीखी बयानबाजियां भी देखने को मिल रही है। यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों के मामले में गुजरात की एक अदालत ने 38 दोषियों को दोषी करार दिया है।
योगी आदित्यनाथ ने क्या आरोप लगाया
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अहमदाबाद बम धमाकों में जिन 38 लोगों को दोषी करार दिया गया है इनमें से 8 का संबंध आजमगढ़ से है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि इन 8 दोषियों में से 1 के पिता समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख को इस पर सफाई देनी चाहिए और जनता के सामने माफी मांगनी चाहिये।
मुझे स्पष्टीकरण क्यों देना चाहिये!
सपा प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे स्पष्टीकरण क्यों देना चाहिये। केंद्रीय जांच एजेंजियों को जांच करना चाहिये। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं लोकसभा में बैठता हूं जहां बड़े नेता बैठते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को झटका दिया है, तो कई बयान आगे भी देखने को मिलेंगे।