द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली में बीजेपी के पूर्व विधायक अनिल झा ने आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। आप ज्वॉइन करने के बाद अनिल झा ने स्वास्थ्य और शिक्षा के मॉडल की तारीफ की। बता दें कि अनिल झा किराड़ी से बीजेपी के दो बार के विधायक रहे हैं।
आप में शामिल होने के बाद झा ने कह, UP-बिहार से जब कोई व्यक्ति दिल्ली में आता है तो ज़्यादातर लोग कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं। यह कॉलोनियां नरक का दूसरा स्वरूप होती थीं। कहा, अरविंद केजरीवाल ने यहां ज़बरदस्त काम किया। इन कॉलोनियों में पानी की पाइपलाइन, बिजली कनेक्शन, सीवर लाइन और सड़कों का जाल बिछा दिया।
कहा, इन्हीं कामों और AAP की नीतियों से प्रभावित होकर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं। दूसरी वजह है, आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने ने दलित, महादलित और पूर्वांचल समाज के लोगों के लिए ज़मीनी स्तर पर काम किया है। इन्हीं कामों से प्रभावित होकर मैं AAP के कार्यकर्ता के रूप में काम करूंगा।