logo

बेंगलुरु के 15 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली, आया था ईमेल

benguluru_school.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बेंगलुरु के 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। सभी स्कूलों को एक साथ 1 दिसंबर को ईमेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे हुए है। स्कूल प्रशासन ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस तलाशी कर रही है। वहीं मौके पर बम डिफ्यूजल स्क्वॉड और एंटी सबोटाज टीम भी मौजूद है। हालांकि अबतक कुछ पता नहीं चला है। 

पूरे शहर की पुलिस अलर्ट पर

बेंगलुरु पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने एक प्ले स्कूल है, उसे भी उड़ाने की धमकी दी गई है। पुलिस की टीम हर स्कूल में पहुंच कर तलाशी ले रही है। अबतक कुछ नहीं मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे शहर की पुलिस अलर्ट पर है। स्कूल के बाहर अभिभावकों की लंबी कतार अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंची, जिससे मौके पर अफरा-तफरा मच गई।  

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N