द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में एक शख्स ने ऑर्केस्ट्रा डांसर (Orchestra Dancer) को पत्नी बताकर होटल का कमरा बुक किया। उसे चिकन लॉलीपॉप मंगाकर खिलाया फिर मुंह में पिस्टल डालकर शूट कर दिया। हालांकि डांसर बच गयी है लेकिन वो बुरी तरह से घायल हो गयी है। पिस्टल की गोली उसके गाल से आरपार हो गयी है। पुलिस ने उसे एसकेएमसीएच में एडमिट कराया है। बकौल पुलिस ने युवक ने डांसर के मुंह में कई गोलियां दागी हैं। युवक अबतक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। मिली खबर के मुताबिक डांसर महिला गोली लगने के बाद किसी तरह कमरे से निकलकर भागी और होटल के रिसिप्शन तक पहुंचने में कामयाब रही। रिसिप्शन पर वो बेहोश होकर गिर पड़ी। इसके बाद पुलिस को बुलाया गया।
ये है पूरा मामला
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की रात को इमरान अली नाम के युवक ने महिला डांसर के साथ मिठनपुरा के एलवी इंटरनेशनल होटल में कमरा बुक किया। वो पहले भी महिला के साथ कमरा लेकर ठहर चुका था। पहले भी उसने महिला को पत्नी बताकर कमरा बुक किया था। हालांकि वारदात के बाद तहकीक में पुलिस को पता चला कि महिला उसकी पत्नी नहीं है। महिला एक ब्यूटी पार्लर में काम करती है और साथ में ऑर्केस्ट्रा टीम में डांस भी करती है। महिला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी की रहने वाली बताई जाती है। पिछली बार वो 30 दिसंबर को इसी युवक के साथ होटल में ठहरी थी।
क्या कहा पुलिस ने
मामले की पड़ताल कर रहे पुलिस अधीक्षक ने कहा कि महिला इससे पहले भी युवक के साथ चार-पांच बार होटल में रुक चुकी है। वहीं, होटल के एक कर्मचारी को महिला ने बताया था कि वो शहर के मालीघाट इलाके में अपनी दादी उर्मिला खातून के साथ रहती है। पुलिस ने महिला का मोबाइल जब्त किया है। वारदात के कुछ देर पहले इस पर बार-बार एक कॉल आ रहा था। पुलिस ने इस नंबर पर बात की पता चला कि ये महिला की मां का कॉल है। महिला की मां ने बताया कि वो दार्जिलिंग की रहनेवाली है और उसकी बेटी कुछ सालों से मुजफ्फरपुर में रह रही है। खबर लिखने तक महिला की मां की अस्पताल पहुंच गयी है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में है।