द फॉलोअप डेस्कः
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। CBI ने बुधवार को रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवासों पर छापेमारी की। इसके साथ ही, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। हालांकि, एजेंसी ने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं किया है कि ये कार्रवाई किस मामले से संबंधित है, लेकिन माना जा रहा है कि यह छापेमारी कथित शराब घोटाले से जुड़ी हो सकती है।