द फॉलोअप डेस्क
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के सकारात्मक संकेतों का सीधा असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर दिखा। सप्ताह की शुरुआत बाजार में धमाकेदार तेजी के साथ हुई, जहां सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने नई ऊंचाइयों को छू लिया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों का भरोसा दिखाई दिया।
शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 2,287 अंकों की छलांग लगाते हुए 81,741 के पार निकल गया, जबकि निफ्टी 691 अंकों की तेजी के साथ 24,699 तक पहुंच गया। सुबह 10:34 बजे सेंसेक्स 2204 अंक चढ़कर 81,658.79 पर और निफ्टी 685.85 अंक ऊपर जाकर 24,693.85 पर ट्रेड कर रहे थे।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर हरे निशान में दिखे, सिर्फ एक स्टॉक लाल निशान पर रहा। एक्सिस बैंक 3.77% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि सनफार्मा में 3.23% की गिरावट दर्ज की गई।
टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक के साथ अडानी पोर्ट्स, एनटीपीसी, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, HCL टेक, रिलायंस, टाटा स्टील, TCS, और ITC जैसे दिग्गज स्टॉक्स शामिल रहे। लगभग सभी सेक्टर्स में खरीदारी देखी गई।
लार्जकैप सेगमेंट में एक्सिस बैंक, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व और रिलायंस का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं मिडकैप शेयरों में एस्कॉर्ट्स, सुजलॉन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज और IREDA के शेयर 5-7% तक उछले। स्मॉलकैप में पंजाब केमिकल्स और KPEL के स्टॉक्स 10-13% की छलांग लगा गए।
गौरतलब है कि शुक्रवार को बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था, जब सेंसेक्स 880 अंक लुढ़ककर 79,454 पर और निफ्टी 265 अंक टूटकर 24,008 पर बंद हुआ था। लेकिन सोमवार को एशियाई बाजारों की मजबूती और भारत-पाक तनाव में नरमी की खबरों ने घरेलू निवेशकों में नया भरोसा भर दिया।