logo

Election 2022 : चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक चुनावी रैली पर लगाया प्रतिबंध, इंडोर बैठक की मंजूरी दी

amitshah222.jpg

दिल्ली: 

केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अगले महीने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव तथा कोविड के ताजा हालात को लेकर समीक्षा बैठक की। चुनाव आयोग ने 11 फरवरी तक चुनावी रैलियों पर लगा प्रतिबंध बढ़ा दिया है। गौरतलब है कि राजनीतिक पार्टियां बड़ी चुनावी रैलियां अथवा जनसभा नहीं कर सकती। सवाल है कि कहां छूट दी गई है। 

1 हजार की क्षमता वाली रैली संभव
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने अधिकतम 1 हजार लोगों की क्षमता वाली रैलियों को इजाजत दी है। इसके साथ ही अधिकतम 500 लोगों की क्षमता वाली इनडोर बैठकों को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने कहा कि अधिकतम 20 लोग डोर-टू-डोर अभियान करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से ऐसे फैसले लिए गये हैं। 

अगले महीने इन राज्यों में चुनाव
गौरतलब है कि अगले महीने यूपी, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनाव है। यूपी में कुल 7 चरणों में वोटिंग होगी। गोवा, पंजाब और उत्तराखंड में 10 फरवरी को एक चरण में मतदान होगा। मणिपुर में 2 चरण में चुनाव करवाए जाएंगे। राजनीतिक दलों ने ताकत झोंक दी है। वर्चुअल रैलियां आयोजित की जा रही है। डोर-टू-डोर कैंपेन भी हो रहा है।