logo

चंद्रबाबू नायडू ने आंध्र के नये CM पद की शपथ ली, अभिनेता पवन कल्याण बने डिप्टी; पीएम-गृहमंत्री हुए शामिल

a5911.jpeg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क:

आंध्र प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में टीडीपी के चंद्रबाबू नायडू ने शपथ ली। वहीं, अभिनेता से नेता बने जनसेना के पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष सह देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शिरकत की। गौरतलब है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू के साथ 25 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें चंद्रबाबू नायडू का बेटा लोकेश भी शामिल है। बता दें कि शपथ ग्रहण से पहले ही चंद्रबाबू नायडू ने ऐलान कर दिया था कि आंध्र प्रदेश की नई राजधानी अमरावती होगी। बता दें कि आंध्र प्रदेश विधानसभा का चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ ही संपन्न हुआ। इसमें टीडीपी, जनसेना और बीजेपी गठबंधन वाली एनडीए ने बहुमत हासिल किया।

चंद्रबाबू नायडू ने जगमोहन रेड्डी की वाईएस (आर) कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। 2024 के चुनाव से कुछ समय पहले ही चंद्रबाबू नायडू एनडीए गठबंधन का हिस्सा बने थे। 

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में अभिनेता चिरंजीवी, रजनीकांत, एक्टर-पॉलिटिशियन नंदमुरी बालकृष्णा, और अभिनेता रामचरण तेजा शामिल हुये। गौरतलब है कि अभिनेता चिरंजीवी, एक्टर से पॉलिटिशियन बने पवन कल्याण के सगे बड़े भाई हैं। रामचरण तेजा पवन कल्याण के भतीजे हैं। बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी इन सबसे बहुत आत्मीयता से मिले। 

Tags - Chandrababu NayuduTDPAndhra PradeshPawan Kalyan