logo

हादसा : 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे ऋतिक को नहीं बचाया जा सका

BOREWELL1.jpg

होशियारपुर: 

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 वर्षीय बच्चे को लाख कोशिशों के बाद भी नहीं बचाया जा सका। तकरीबन 6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को निकाला गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मृत बच्चे की पहचान ऋतिक के रूप में हुई है। जिला प्रशासन, सेना और एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बोरवेल में गिरने के कुछ समय बाद तक तो ऋतिक की आवाज आ रही थी लेकिन धीरे-धीरे आवाज आनी बंद हो गई। 

आवारा कुत्तों से डरकर भाग रहा था
गौरतलब है कि पंजाब के होशियारपुर जिला स्थित गुदरीवाला गांव में 6 साल का बच्चा 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा आवारा कुत्तों से खुद को बचाने की कोशिश कर रहा था तभी ये हादसा हो गया। दरअसल, आवारा कुत्तों से डरकर भाग रहे बच्चे का पैर फिसला और वो 300 फीट गहरे बोरवेल में जा गिरा। बच्चों को ऑक्सीजन पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। 

बच्चे को पहुंचाई जा रही थी ऑक्सीजन
गहराई में बच्चे को सांस लेने में तकलीफ ना हो इसलिए उसे ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही थी। घटना पंजाब के होशियारपुर जिला स्थित गदरीवाला गांव की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बोरवेल 300 फीट गहरा है वहीं बच्चा 200 फीट नीचे जाकर फंस गया था। घंटों रेस्क्यू ऑपरेशन चला। बोरवेल तक पहुंचने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई थीं। बोरवेल के ठीक बगल में सुरंग खोदकर बच्चे को बचाने की योजना पर काम चल रहा था। इधर बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

बोरवेल खुला छोड़ दिया गया था
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बोरवेल को यूहीं खुला छोड़ दिया गया था। तभी वहां से गुजर रहे बच्चे को कुत्तों ने दौड़ा दिया। खुद को बचाने के चक्कर में भाग रहा बच्चा बोरवेल में जा गिरा। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सेना बुलाई गई थी। प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर तैनात थे। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। लोग बच्चे की सलामती की दुआ कर रहे थे लेकिन ये काम नहीं आया।